मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election Results 2019) के नतीजों के बाद से सूबे में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इसी बीच खबर है कि शिवसेना (Shiv Sena) सीएम पद को लेकर अड़ी हुई है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह 50-50 का फॉर्मूला चाहती है. वही शिवसेना के कार्यकर्ता मुंबई के कई हिस्सों में पोस्टरबाजी करके आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट (Worli Assembly Seat) से बढे अंतर से जीत दर्ज की है.
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि शिवसेना (Shiv Sena) और बीजेपी (BJP) के नेता अलग-अलग महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात करने वाले है. शिवसेना की ओर से दिवाकर रावते (Diwakar Raote) ने राज्यपाल से मुलाकात की है. जबकि बीजेपी की तरफ से सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) राज्यपाल से मिलनेवाले है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: बीजेपी की सीटें हुई कम तो आक्रामक हुई शिवसेना, सीएम समेत ये कर सकती हैं मांग
राज्यपाल से अलग-अलग मिलेंगे बीजेपी-शिवसेना के नेता-
Maharashtra CM Devendra Fadnavis and Shiv Sena leader Diwakar Raote to meet Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari separately today. Raj Bhawan confirms, it is a courtesy visit during Diwali festival. #Maharashtra (file pics) pic.twitter.com/qdH2a8ap3W
— ANI (@ANI) October 28, 2019
इस मुलाकात को लेकर बीजेपी-शिवसेना दोनों ही पार्टियों के नेताओं का दावा है कि यह महज दिवाली को लेकर मुलाकात है, लेकिन इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहें है.
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, कांग्रेस (Congress) को 44 और एनसीपी (NCP) को 54 सीटें मिली है. जबकि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को महज एक सीट से संतुष्ट करना पड़ा है.