शिवसेना के सोशल मीडिया प्रमुख राहुल कणाल ने तुर्की के पाकिस्तान के समर्थन पर कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि तुर्की भारत के आतंकवाद के खिलाफ अभियान में पाकिस्तान का साथ दे रहा है, जो बेहद चिंताजनक है. इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि भारत को तुर्की के साथ अपने रिश्तों पर नए सिरे से विचार करना चाहिए.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र
राहुल कणाल ने इस संबंध में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखे हैं. उन्होंने पत्र में साफ कहा है कि जब तक तुर्की सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान के समर्थन से खुद को अलग नहीं करता, तब तक मुंबई से इस्तांबुल जाने वाली उड़ानों पर तत्काल रोक लगाई जाए.
मुंबई से उड़ानों पर रोक की मांग
कणाल ने खासतौर पर 29 मई को उड़ने वाली तीन तुर्किश एयरलाइंस और एक इंडिगो फ्लाइट को रद्द करने की मांग की है. उनका कहना है कि यह कदम तुर्की को एक कड़ा संदेश देगा कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा. उन्होंने इसे एक उचित और देशहित में लिया जाने वाला फैसला बताया.
कड़े कदम उठाने की सिफारिश
राहुल कणाल ने सरकार को कुछ सख्त कदम उठाने की सिफारिश भी की है. इनमें शामिल हैं –
- तुर्की के साथ डिप्लोमैटिक रिलेशन सस्पेंड करना
- आर्थिक प्रतिबंध लगाना, जिससे व्यापार और निवेश पर असर पड़े
- अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाना, ताकि वैश्विक स्तर पर तुर्की की निंदा हो
- तुर्की पर पर्यटन प्रतिबंध लगाना, जिससे उसे आर्थिक झटका लगे
पर्यटन और कूटनीति पर असर
राहुल कणाल ने यह भी कहा कि मुंबई भारत के कुल पर्यटन का करीब 36 प्रतिशत योगदान देता है और तुर्की भारतीय पर्यटकों का एक बड़ा गंतव्य है. 2024 में तीन लाख से अधिक भारतीयों ने तुर्की की यात्रा की, जो कुल पर्यटकों का करीब 30 प्रतिशत है. इस आंकड़े के आधार पर उन्होंने कहा कि अगर भारत ने उड़ानें और पर्यटन पर रोक लगाई, तो तुर्की को बड़ा नुकसान हो सकता है.
इससे पहले 22 मई को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि भारत को उम्मीद है कि तुर्की पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन बंद करने का पुरजोर आग्रह करेगा.
जायसवाल ने कहा "हमें उम्मीद है कि तुर्की पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन बंद करने का पुरजोर आग्रह करेगा और दशकों से अपने द्वारा पोषित आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ विश्वसनीय और सत्यापन योग्य कार्रवाई करेगा. संबंध एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर बनते हैं."
पाकिस्तान को तुर्की के कथित समर्थन के बाद, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए तुर्की की फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी. सेलेबी ने इस फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है.












QuickLY