महाराष्ट्र: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला शिवसेना नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, सरकार गठन पर आदित्य ठाकरे ने दिया ये जवाब
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला शिवसेना नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ 50-50 फॉर्मूले को लेकर जारी तकरार के बीच शिवसेना (Shiv Sena) नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मुंबई (Mumbai) स्थित राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) से मिला. शिवसेना नेताओं के प्रतिनिधिमंडल आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray), एकनाथ शिंदे, रामदास कदम समेत अन्य नेता शामिल थे. गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद विधायक आदित्य ठाकरे ने मीडियाकर्मियों को बताया कि हमने राज्यपाल से किसानों (Farmers) और मछुआरों को सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया जिन्हें हाल ही में हुई बारिश के कारण नुकसान हुआ था.

आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि वह खुद केंद्र से बात करेंगे. महाराष्ट्र में सरकार गठन के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस बारे में जो भी फैसला लेंगे उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) लेंगे. यह भी पढ़ें- शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को चुना विधायक दल का नेता, आदित्य ठाकरे ने रखा नाम का प्रस्ताव.

इससे पहले गुरुवार को ही मुंबई के दादर स्थित शिवसेना कार्यालय ‘सेना भवन’ में पार्टी विधायकों की बैठक हुई जिसमें एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके साथ ही सुनील प्रभु को शिवसेना का मुख्य सचेतक चुना गया.

पहली बार विधायक चुने गए आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नाम का प्रस्ताव रखा. प्रताप सरनाइक ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. गौरतलब है कि शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 56 सीटें जीती हैं जबकि बीजेपी ने 105 सीटें जीती हैं.