मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election Results 2019) के नतीजों के बाद से ही सूबे में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) के बीच खींचतान जारी है. इसी बीच मुंबई के दादर स्थित शिवसेना भवन में हुई विधायकों की बैठक में एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया है. मीडिया में खबरें थी कि आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को ये पद मिल सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नाम का प्रस्ताव रखा. राज्य में सरकार बनाने को लेकर इसलिए देरी हो रही है क्योंकि सीएम पद को लेकर शिवसेना अड़ी हुई है. वह 50-50 फॉर्मूले की बात कर रही है.
इस बैठक के बाद शिवसेना नेता महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात करने के लिए रवाना हो गए हैं.शिवसेना की तरफ से आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई और दिवाकर रावते राज्यपाल से दोपहर 3.30 बजे मुलाकात करेंगे. शिवसेना की तरफ से कहा गया है कि वे सूखे के मुद्दे पर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना में खींचतान जारी, संजय राउत बोले- हम अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेंगे
Eknath Shinde has been elected Shiv Sena's legislative party leader https://t.co/CbazTo45aN
— ANI (@ANI) October 31, 2019
दूसरी तरफ शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री पद पर सख्ती अब भी बरकरार है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटे हैं, बल्कि हमारे दोस्त (बीजेपी) अपने वादे से मुकर गई है.
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था तो कांग्रेस ने एनसीपी के साथ चुनाव लड़ा था. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 105, शिवसेना 56, शरद पवार की एनसीपी को 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है.