बीजेपी के साथ चुनावी गठबंधन के मूड में नहीं दिख रही शिवसेना, उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत
उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI)

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आगामी चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन करने के प्रति अनिच्छा का सोमवार को संकेत दिया. उन्होंने कहा कि वह किसी ऐसे के साथ हाथ क्यों मिलाए जो भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने संसद में राम मंदिर (Ram Temple) के मुद्दे पर चर्चा की मांग की और कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के 30 साल हो गए हैं, लेकिन अयोध्या (Ayodhya) का मामला अब भी अदालत में है. ठाकरे ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर भी बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि एक निजी कंपनी जिसे विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है, उसे रक्षा अनुबंध दिया गया.

महाराष्ट्र के शोलापुर जिले में इस मंदिर नगरी में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व के नाम पर मैं किसी ऐसे (बीजेपी) के साथ क्यों हाथ मिलाऊं जो इतने सारे भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहा है, चाहे यह राफेल लड़ाकू विमान सौदा हो या फसल बीमा योजना में भ्रष्टाचार का मामला हो. यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी और भैरोनाथ मंदिर के बीच पैसेंजर रोपवे शुरू, अब तीन घंटे का सफर सिर्फ 5 मिनट में होगा पूरा

अयोध्या मुद्दे पर उन्होंने कहा कि संसद में राम मंदिर पर चर्चा एनडीए के सहयोगी दलों और विपक्षी दलों के रुख का खुलासा कर देगी. शिवसेना फिलहाल केंद्र और महाराष्ट्र की बीजेपी नीत सरकार में सहयोगी दल है.