मुंबई. महाराष्ट्र में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गयी है. बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) ने बताया कि आने वाले एक-दो दिन में दोनों पार्टियों की तरफ से सीटों के बंटवारे की घोषणा हो जाएगी. इससे पहले मीडिया में खबर आयी कि बीजेपी-शिवसेना में सीटों को लेकर मतभेद चल रहा है. जिसे शिवसेना प्रमुख ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज सिरे से खारिज कर दिया है.
उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) ने सीटों के बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि 135-135 सीट के बंटवारे का फार्मूला मीडिया द्वारा दिया गया है. इस चुनाव बीजेपी महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस का चेहरा सामने रखकर चुनाव मैदान में उतरने जा रही है.
उद्धव ठाकरे बोले सीट बंटवारे को लेकर एक-दो दिन में फैसला कर लेंगे-
Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray on seat sharing for Maharashtra assembly polls: We have held systematic talks with BJP leaders. I hope that in a day or two we will come to a decision pic.twitter.com/VvNmeFKTkx
— ANI (@ANI) September 20, 2019
ज्ञात हो कि मीडिया के सामने आने से पहले शिवसेना प्रमुख (Shiv Sena Chief) ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी-शिवसेना के बीच तकरार, सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर नहीं बन रही बात
बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले है. चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने में चुनाव हो सकते है.