शीला दीक्षित को मिली दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की कमान, अजय माकन ने ट्वीट कर दी बधाई
अजय माकन ने पिछले शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.
शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष (Delhi Congress President) बनाया गया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन (Ajay Maken) ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. माकन ने अपने ट्वीट में लिखा कि शीला दीक्षित जी को पुन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं. उनके अधीन, मुझे संसदीय सचिव एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करके सीखने का सुअवसर मिला! मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुवाई में हम, मोदी और केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. बता दें माकन ने पिछले शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.
अजय माकन के इस्तीफे के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर कई नामों की चर्चा थी. इस काम के लिए पी. सी. चाको को लगाया गया था. उन्हें दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों के प्रस्ताव पेश करने का काम सौंपा गया था. इस पद की रेस में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के अलावा दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री और जे. पी. अग्रवाल को भी प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि शीला दीक्षित को इस पद पर नियुक्त किया गया है.
माकन ने इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया था. अजय माकन ने ट्विटर पर लिखा, "2015 विधानसभा चुनाव के बाद बतौर दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पिछले 4 वर्षों से, दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा, कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा और हमारे नेता राहुल गांधी जी द्वारा, मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है. इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार!" यह भी पढ़ें- सीबीआई चीफ को बर्खास्त करने को लेकर पीएम मोदी में इतनी हड़बड़ी क्यों हैं- राहुल गांधी
अजय माकन के इस्तीफे के पीछे उनके स्वास्थ्य को मुख्य कारण बताया जा रहा था. 54 साल के माकन ने चार साल पहले दिल्ली कांग्रेस की कमान संभाली थी, जब दिल्ली में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.