मोहम्मद अली जिन्ना वाले बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा की सफाई, कहा- जुबान फिसल गई
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा मैंने जो कहा वह मेरी जुबान से फिसल गया था. मैं मौलाना आजाद कहना चाहता था लेकिन मोहम्मद अली जिन्ना कह दिया.
कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) बयान वाले अपने बयान पर सफाई दी है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में सिन्हा ने इस बयान को जुबान का फिसलना बताया. सिन्हा ने कहा मैंने जो कहा वह मेरी जुबान से फिसल गया था. मैं मौलाना आजाद (Maulana Azad) कहना चाहता था लेकिन मोहम्मद अली जिन्ना कह दिया.
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए भारत के बंटवारे की मांग करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को 'कांग्रेस परिवार' का सदस्य बता डाला. जिन्ना का जिक्र करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आजादी और विकास में मोहम्मद अली जिन्ना (Mohd Ali Jinnah) का भी योगदान रहा है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ' कांग्रेस महात्मा गांधी से लेकर सरदार पटेल, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक एक परिवार है. यह उनकी पार्टी है जिनका देश की आजादी और विकास में योगदान रहा है. इसलिए मैं इसमें आया हूं'. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं और उनको पटना साहिब से ही लोकसभा का टिकट दिया है.