NCP चीफ शरद पवार ने पाकिस्तान की तारीफ में गढ़े कसीदे, कहा- पड़ोसी देश में बहुत प्यार मिला, यहां झूठ बोलकर पैदा किया जा रहा है डर
एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Photo Credits- Twitter)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. भारत के फैलसे से बौखलाया हुआ पाक आए दिन सीमा पर अशांति फैलाने के लिए सीजफायर का उल्लंघन और घुसपैठ की नाकाम कोशिशें कर रहा है. पाकिस्तान लगातार भारत को युद्ध की धमकियां दे रहा है. वहीं इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) पाकिस्तान की तारीफ में कसीदे गढ़ रहे हैं. शरद पवार ने कहा है कि जो प्यार उन्हें पाकिस्तान में मिला है, वैसा कहीं नहीं मिला. शरद पवार ने कहा  "मैं पाकिस्तान गया था, वहां मेरा सत्कार हुआ. पाकिस्तानी ये मानते हैं कि बेशक वह अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए भारत नहीं जा सकते, लेकिन वह भारतीयों के साथ अपने रिश्तेदारों जैसा व्यवहार ही करते हैं."

एनसीपी चीफ ने आगे कहा, "यहां लोग कहते हैं कि पाकिस्तानी अन्याय झेल रहे हैं और खुश नहीं हैं, लेकिन ये सच नहीं है. ये बयान केवल राजनीतिक लाभ के लिए दिए जाते हैं, बिना पाकिस्तान की वास्तविक स्थिति जाने. राजनीतिक लाभ के लिए यहां (भारत) का शासक वर्ग झूठी बातें फैला रहा है." शरद पवार ने कहा पाकिस्तान में आम लोग भारत के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं. पवार ने कहा, "हम भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान ले गए थे, जहां टीम को भरपूर प्यार मिला था. लेकिन आज हमारे देश में एक अलग तरह का माहौल बन गया है."

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले NCP को बड़ा झटका, छत्रपति शिवाजी के वशंज उदयनराजे भोसले बीजेपी में शामिल, अमित शाह ने दिलाई सदस्यता.

पाकिस्तान को लेकर फैलाया जा रहा झूठ- 

सरकार के फैसले पर उठाए सवाल 

केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर पवार ने कहा "सरकार को फैसला स्थानीय कश्मीर के लोगों को विश्वास में लेकर करना चाहिए था, अंधेरे में रख कर नहीं." पवार ने कहा, देश में बीजेपी ने इस मुद्दे को ऐसे उठाया जैसे कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा था भारत का नहीं.’’ पवार ने सवाल किया कि सरकार ने जो कश्मीर में किया, वह पूर्वी भारत के राज्यों में क्यों नहीं किया? शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार अनुच्छेद 371 को हटाने की दिशा में काम करे. अनुच्छेद 371 के तहत पूर्वोत्तर के राज्यों को विशेष दर्जे का प्रावधान है, लेकिन यह जम्मू-कश्मीर से अलग है.

शरद पवार ने मॉब लिंचिंग मुद्दे को उठाते हुए कहा, ''वर्तमान में समाज के एक वर्ग को नफरत के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है. कुछ लोग "मैं भारतीय हूं" का उच्चारण करने के लिए हर भारतीय पर दबाव बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन मैं पूछ रहा हूं कि हर भारतीय को 'मैं भारतीय हूं' इसका उच्चारण करना क्या आवश्यक है? जबकि प्रत्येक भारतीय स्वाभाविक रूप से भारतीय है. एक राजनीतिक दल इस मुद्दे को लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है.''