Chandrashekhar Bawankule Attack On Sharad Pawar: शरद पवार ने 40 साल तक राजनीति की, उन्हें राज्य को बदनाम नहीं करना चाहिए- चंद्रशेखर बावनकुले
एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. पवार के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
Chandrashekhar Bawankule Attack On Sharad Pawar: एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. पवार के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शरद पवार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि महाराष्ट्र में हिंसा, सांप्रदायिक दंगे होंगे. मुझे लगता है कि जिस नेता ने 40 साल तक महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया, उन्हें इस तरह के बयान देना शोभा नहीं देता है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता कभी भी किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती है. शरद पवार जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता ऐसी नहीं है. लेकिन, उन्हें राजनीति करनी है और राजनीति के लिए उन्हें महाराष्ट्र को बदनाम भी करना है. महाराष्ट्र में कोई हिंसा की बात सोचेगा भी तो देवेंद्र फडणवीस किसी भी स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम हैं. मेरी शरद पवार से विनती है कि राजनीति के लिए इतना मत नीचे जाइए। बावनकुले ने कुछ लोगों पर नेरेटिव गढ़ने का भी आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा, हां एक बात तय है कि महाराष्ट्र में कुछ पार्टी के लोग जो विपक्ष में हैं। समाज में जातिगत तनाव पैदा कर राजनीति करना चाहते हैं. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Assembly: बिजली, बाढ़ और कानून व्यवस्था को लेकर यूपी विधानसभा में विपक्षी दलों का हंगामा
वह सोचते हैं कि इससे उनकी राजनीतिक लड़ाई पूरी हो जाएगी. लोकसभा में उन्होंने झूठा नेरेटिव तैयार किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने विपक्ष को संभल जाने की चेतावनी दी. बोले, उन्होंने समाज में झगड़ा लगाने का काम किया. लेकिन महाराष्ट्र की जनता समझ चुकी है खासतौर पर कांग्रेस पार्टी जो कन्फ्यूजन बना रही है. समाज में जातिवाद निर्माण करवा रही है. महाराष्ट्र की जनता इन्हें समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में वोटों के माध्यम से जनता इन्हें ठिकाने लगाएगी. खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मणिपुर जैसी स्थिति महाराष्ट्र में भी हो सकती है। पवार का समर्थन शिवसेना(यूबीटी) ने भी किया है.