Shaina NC on Arvind Sawant: इंपोर्टेड माल कहने पर MP अरविंद सावंत पर भड़की शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी, दिया ये जवाब (Watch Video)
अरविंद सावंत अपने बयान का शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कड़े शब्दों में विरोध जताया है. शाइना ने सावंत को जवाब देते हुए कहा कि महिला हूं, माल नहीं हूं. इसके साथ ही शाइना एनसी शिवसेना उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत को जवाब दिया कि जनता इसका जवाब देगी.
Shaina NC on Arvind Sawant: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. नेता एक दूसरे पर बयान बाजी करना शुरू कर दिए हैं. इस बीच, शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी को लेकर विवादित बयान दिया है. सावंत ने शाइना एनसी के शिंदे गुट से चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टड माल नहीं चलता है. हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं.
अरविंद सावंत अपने बयान का शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कड़े शब्दों में विरोध जताया है. शाइना ने सावंत को जवाब देते हुए कहा कि महिला हूं, माल नहीं हूं. इसके साथ ही शाइना एनसी शिवसेना उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत को जवाब दिया कि जनता इसका जवाब देगी. यह भी पढ़े: Maharashtra Elections 2024: शिंदे गुट ने जारी की 13 उम्मीदवारों की लिस्ट, शिवसेना के टिकट पर इस सीट से लड़ेंगी BJP की शायना एनसी
अरविंद सावंत ने शाइना एनसी के खिलाफ दिया विवादित बयान:
शाइना ने अरविंद सावंत को पलटवार में यह भी कहा कि वो एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते हैं. एक सक्षम महिला, जो एक प्रोफेशनल है और राजनीति में आती है. आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं? 2014 और 2019 में आपके लिए, मोदी जी के नेतृत्व में हम सबने काम किया, इसलिए आपका जो हाल, वो हाल है. अब जो आप बेहाल हुए हैं, वो इस वजह से... क्योंकि आपने एक महिला को माल कहकर बुलाया है.
मुम्बादेवी से शाइना एनसी शिंदे गुट से हैं उम्मीदवार:
शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और मौजूदा समय में वे बीजेपी से शिवसेना की शिंदे गुट पार्टी में शामिल हुई है. जिनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और सिटिंग विधायक अमीन पटेल से होने वाली है.