Maharashtra Election 2024: शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी ने विपक्ष को ललकारा, कहा, 'मुंबादेवी की बेटी हूं, लडूंगी और जीतूंगी'
(Photo Credits FB)

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र की मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी  (Shiv Sena Candidate Shaina NC) ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राउत ने महिलाओं के प्रति अपमानजनक बयान दिए हैं और उनकी तरफ से 30 घंटे बाद माफी मांगी गई, जब नागपाड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. शाइना एनसी ने कहा कि मेरी तीन पीढ़ियों ने दक्षिण मुंबई के लिए काम किया है. संजय राउत को इस पर कोई समस्या नहीं है, लेकिन जब वह महिलाओं का अपमान करते हैं तो माफी देने में इतना वक्त क्यों लगता है?

उन्होंने राउत पर सवाल उठाया कि क्या उनकी माफी का कोई मतलब है, जब वह एक महिला को निशाना बनाते हैं। अपनी राजनीतिक यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2014 और 2019 में उन्होंने राउत के लिए अभियान चलाया था, तब वह 'लड़की-बहन' थीं, लेकिन अब उनकी छवि 'माल' में बदल गई है. यह भी पढ़े: ‘Imported Maal’ Controversy: सांसद अरविंद सावंत ने विवादित बयान के लिए शिंदे गुट की उम्मीवार शाइना एनसी से माफी मांगी; VIDEO

उन्होंने आगे कहा कि मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र की 15 हजार मुस्लिम महिलाएं 'लाडली-बहन योजना' से लाभान्वित हो चुकी हैं और वह अपनी आवाज उठाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं मुंबादेवी की बेटी हूं। मैं लड़ूंगी और जीतूंगी। मुझे आशीर्वाद मिला है.

उन्होंने संजय राउत की मीडिया के सामने बयानबाजी पर भी टिप्पणी की, जिसमें वह जल्दी प्रतिक्रिया देते हैं, लेकिन महिलाओं के मुद्दों पर उनका रुख अलग है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वह अमीन पटेल के समुदाय से होतीं, तो क्या वह मुस्कुराते रहते? उन्होंने प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं की चुप्पी पर भी चिंता व्यक्त की और पूछा कि इस मुद्दे पर वे क्यों मौन हैं.

बता दें कि अरविंद सावंत ने अपने बयान में कहा था, "उनकी (शाइना एनसी) हालत देखिए.वह जिंदगीभर भाजपा में रहीं। लेकिन, आखिर में टिकट एकनाथ शिंदे की शिवसेना से ही मिला. यह इम्पोर्टेड माल नहीं चलेगा। हमारे यहां ओरिजनल माल चलता है। अमीन पटेल ही ओरिजिनल उम्मीदवार हैं।" इसके बाद शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के बयान पर नाराजगी जाहिर की.