Bihar Floor Test: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा, बिहार में JDU-NDA साबित करेगी बहुमत

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में JDU-NDA सरकार फ्लोर पर अपना बहुमत साबित करेगी. इस दौरान हमारी संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जाएगी. विपक्ष चाहे कुछ भी कर ले, कुछ नहीं होने वाला है.

Shahnawaz Hussain Credit-ANI

Bihar Floor Test: बिहार में आज होने जा रहे फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में JDU-NDA सरकार फ्लोर पर अपना बहुमत साबित करेगी. इस दौरान हमारी संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जाएगी. विपक्ष चाहे कुछ भी कर ले, कुछ नहीं होने वाला है. बिहार में अब जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे. जिस तरह से RJD के लोग विधायकों को पकड़-पकड़ कर अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं उससे कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है. कांग्रेस अपने विधायकों को बाहर घूमा रही थी, लेकिन हमारे विधायक बिहार छोड़कर कहीं नहीं गए हैं. हम बहुमत साबित करने जा रहे हैं. यह बिहार के लिए बहुत शुभ समाचार है.

Share Now

\