बजट पेश होने के बाद 400 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज
शेयर बाजार (File Photo)

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार ने आम बजट पर उत्साहीन प्रतिक्रिया दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. बजट पेश होने के बाद प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 13.28 बजे 414.38 अंकों यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 39,493.68 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले सेंसेक्स 39,481.01 तक लुढ़का जबकि सेंसेक्स सुबह मजबूती के साथ 39,990.40 पर खुला और 40,032.41 तक उछला.

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के बाद गिरावट दर्ज, सेंसेक्स 47 अंक से फिसला

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 121.75 अंकों यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 11,825 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफ्टी मजबूती के साथ 11,964.75 पर खुलने के बाद 11,981.75 तक उछला लेकिन बजट पेश होने के बाद 11,825 तक लुढ़क गया.