कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी का बयान, कहा- पीएम मोदी को हमेशा बुरा कहना गलत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को कहा पीएम मोदी को हमेशा बुरा कहना गलत है. सिंघवी का यह बयान रमेश द्वारा इस बारे में कही गई बात के ठीक एक दिन बाद आया है. उन्होंने कहा काम हमेशा अच्छा, बुरा या सामान्य होता है. उसका मूल्यांकन व्यक्ति के आधार पर नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर किया जाना चाहिए.
नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश (Jairam Ramesh) के बाद उनके पार्टी सहयोगी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने शुक्रवार को कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमेशा बुरा कहना गलत है और काम का आकलन किसी व्यक्ति के आधार पर नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर किया जाना चाहिए."
सिंघवी ने ट्वीट किया, "मैंने हमेशा कहा कि मोदी को बुरा कहना गलत है. सिर्फ इसलिए नहीं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि ऐसा करके विपक्ष वास्तव में एक तरह से उनकी मदद करता है. काम हमेशा अच्छा, बुरा या सामान्य होता है-उसका मूल्यांकन व्यक्ति के आधार पर नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर किया जाना चाहिए. निश्चित रूप से, उज्जवला योजना अन्य अच्छे कामों में से एक है."
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का पेरिस में कम्युनिटी प्रोग्राम में हुआ शानदारा स्वागत, लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, देखें Video
सिंघवी का यह बयान रमेश द्वारा इस बारे में कही गई बात के ठीक एक दिन बाद आया है. एक किताब लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा था, "वक्त आ गया है कि अब हम 2014 से 2019 के बीच मोदी द्वारा किए गए काम को समझें, जिसकी वजह से वह मतदाताओं के 30 प्रतिशत से अधिक वोट से वापस सत्ता में लौटे."
रमेश ने कहा कि मोदी ऐसी भाषा में बात करते हैं, जो लोगों को उनसे जोड़ती है. उन्होंने आगे कहा, "जब तक हम यह नहीं मान लेते हैं कि वह ऐसे काम कर रहे हैं, जिन्हें जनता सराह रही है और जिन्हें पहले नहीं किया गया है, तब तक हम उनका सामना कर पाने में समर्थ नहीं हो पाएंगे."
रमेश के मुताबिक, "इसके साथ ही अगर आप हमेशा उन्हें गलत या बुरा कहेंगे तो आप उनका मुकाबला नहीं कर पाएंगे." रमेश का कहना था कि वह किसी को प्रधानमंत्री की सराहना करने के लिए नहीं कह रहे हैं, बल्कि वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि राजनीतिक वर्ग शासन में लाए गए उनके कामों को पहचाने.