अरविंद केजरीवाल को एक और झटका, वरिष्ठ वकील HS फुल्का ने छोड़ा AAP का साथ
एचएस फुल्का (Photo Credit: ANI)

चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है. वरिष्ठ नेता और वकील हरविंदर सिंह फुल्का (HS Phoolka) ने आम आदमी पार्टी (AAP) से नाता तोड़ दिया है. हालांकि फुल्का ने आप छोड़ने की वजहों का खुलासा नहीं किया है. फुल्का अभी पंजाब विधानसभा में आप के विधायक भी हैं.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील फुल्का ने ट्वीट करके कहा, 'मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा केजरीवाल जी को सौंप दिया है. हालांकि, उन्होंने मुझसे इस्तीफा देने से रोका भी लेकिन मैंने इस्तीफे पर जोर दिया. कल शाम को 4 बजे मैं दिल्ली के प्रेस क्लब में पार्टी छोड़ने के कारणों के बारे में और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताऊंगा.'

ज्ञात हो कि फुल्का इससे पहले भी एक बार आप से इस्तीफा दे चुके हैं. लेकिन तब केजरीवाल के कहने के बाद उन्होंने मन बदल लिया था.

यह भी पढ़े- क्या सच में अरविंद केजरीवाल देख रहे थे XXX वीडियो, जानें क्या है पूरा मामला

माना जा रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बढ़ती नजदीकियों से फुल्का नाराज चल रहे थे. अदालती मामलों में दंगा पीड़ितों का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ने पिछले साल कहा था कि सिख विरोधी दंगों में संलिप्त नेताओं को दंडित करने की बजाए कांग्रेस ने उन्हें बढ़ावा दिया है.

उल्लेखनीय है कि पार्टी की पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेता एचएस फुल्का बीते साल नवंबर में एक विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए थे. उन्होंने अमृतसर स्थित निरंकारी भवन में ग्रेनेड विस्फोट मामले में सेना प्रमुख पर निशाना साधते हुये आपत्तिजनक बयान दिया था. फुल्का ने हमले के पीछे सेनाध्यक्ष बिपिन रावत का हाथ होने का शक जताया था. हालांकि उन्होंने इसके लिये बाद में खेद व्यक्त किया. लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर फुल्का को अपने बयान के लिये आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.