जम्मू-कश्मीर के 5 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा ली गई वापस

जम्मू एवं कश्मीर के प्रशासन ने रविवार को मीरवाइज उमर फारूक सहित पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया.

मीरवाइज उमर फारूक (Photo Credit-Twitter)

जम्मू:  जम्मू एवं कश्मीर के प्रशासन ने रविवार को मीरवाइज उमर फारूक (Mirwaiz Umar Farooq) सहित पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया. राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा, "पांच अलगाववादी नेताओं (Five separatist leaders) की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया गया है. इसमें मीरवाइज उमर फारूक, प्रोफेसर अब्दुल गनी भट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी और शबीर अहमद शाह शामिल हैं."

सूत्रों ने कहा कि फैसले के अनुसार, अलगाववादियों को दिए गए सशस्त्र गार्डो, वाहनों व दूसरी सुविधाओं को रविवार शाम से वापस ले लिया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के शुक्रवार के बयान के बाद रविवार की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें: श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार, जांचपड़ताल में जुटी पुलिस

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh ) ने शुक्रवार को कश्मीर घाटी के दौरे के दौरान कहा था कि पाकिस्तान से धन प्राप्त करने वालों को मुहैया कराई गई सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा श्रीनगर में 26 जुलाई 2017 को गिरफ्तार किए जाने के बाद से शाह वर्तमान में दिल्ली में हिरासत में है.

शाह को एक आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, सुरक्षा की तैनाती उसके श्रीनगर के आवास के बाहर की गई थी, जहां उसका परिवार रहता है. वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं सैयद अली गिलानी व मोहम्मद यासीन मलिक को राज्य सरकार द्वारा कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी.

Share Now

\