पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, CBI हिरासत का भी आखिरी दिन
पी चिदंबरम (Photo Credits: PTI)

INX मीडिया घोटाला मामले में पी चिदंबरम (P Chidambaram) की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सोमवार को सुनवाई करेगा. पी चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिसमें उन्हें कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया था. सीबीआई ने पी चिदंबरम को कुछ दिन पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत मांगी थी, जिसे सीबीआई कोर्ट ने मंजूर कर लिया था. शुक्रवार को सीबीआई को पी. चिदंबरम की चार दिन की कस्टडी मिली थी. आज चिदंबरम की हिरासत आज खत्म हो रही है. ऐसे में सीबीआई की टीम भी हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी.

सीबीआई की गिरफ्तारी से पी चिदंबरम के वकील खफा हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री के वकीलों का कहना है कि सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं हैं, इसी वजह से उन्हें तुरंत छोड़ देना चाहिए. चिदंबरम की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा कि हां, हम बहस करेंगे. इस पर सीबीआई ने कहा कि चिदंबरम अभी हिरासत में हैं, याचिका कहीं नहीं ठहरती. इस पर सिब्बल ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने शाम चार बजे आदेश दिया, हम तुरंत सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और सीजेआई से अनुरोध किया.

यह भी पढ़ें- INX मीडिया केस: पी चिदंबरम की कंपनियों का पता लगाने 5 देशों के संपर्क में सीबीआई. 

सिब्बल ने कहा हमने रातभर याचिका तैयार की. सीजेआई ने अगले दिन मेंशन करने को कहा. सुबह याचिका दाखिल की. हमने सुबह मेंशन किया, दोपहार दो बजे मेंशन किया. तब तक चिदंबरम को गिरफ्तार नहीं किया गया था. चार बजे का इंतजार करने का कहा गया. मुझे सुनवाई का मौलिक अधिकार है. मुझे जीने का अधिकार है, हमारा केस सुना जाना चाहिए. चिदंबरम की ओर से वकील ने कहा, हम वक्त पर सुप्रीम कोर्ट आए थे.

कोर्ट ने पूछा कि चिदंबरम कब तक पुलिस रिमांड पर हैं तो बताया गया कि सोमवार तक सीबीआई कोर्ट रिमांड दे चुकी है. तो कोर्ट ने कहा कि ऐसे में केस को क्या मंगलवार को सुना जाए. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका प्रभावहीन हो गई है. सीबीआई कोर्ट ने सोमवार तक रिमांड दिया है. हम सोमवार को सुनवाई करेंगे.