Video: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर संजय राउत का बयान, कहा .. मैंने पहले ही कहा था, इस सरकार के आने के बाद गैंगवार और अंडरवर्ल्ड की ताकत बढ़ सकती है

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब महाराष्ट्र की बीजेपी और शिंदे सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है. ऐसे में अब उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी सरकार पर निशाना साधा है.

Credit-(ANI)

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब महाराष्ट्र की बीजेपी और शिंदे सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है. ऐसे में अब उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी सरकार पर निशाना साधा है. राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की ,' मैंने पहले ही कहा था की इस सरकार के आने के बाद गैंगवार और अंडरवर्ल्ड की ताकत बढ़ सकती है.

उन्होंने आरोप लगाया है की ,' इस सरकार के पीछे भी अंडरवर्ल्ड की ताकत है और ये अंडरवर्ल्ड गुजरात से चल रहा है. उन्होंने कहा की 5 हजार करोड़ का ड्रग्स गुजरात में जब्त हुआ है,कौन से पोर्ट पर चेक कर लीजिए. उन्होंने कहा की 5 हजार करोड़ के ड्रग्स को पकड़ने का नाटक हुआ है, तो पहले ही 50 हजार करोड़ के ड्रग्स का पूरे देश में वितरण हो चूका है. ये भी पढ़े:Ladli Behna Yojana: लाडली बहन योजना पर टिप्पणी करना संजय राउत को पड़ा भारी, भोपाल में एफआईआर दर्ज

संजय राउत ने साधा सरकार पर निशाना 

ये पैसा किसके पास जाता है, कौन सी पार्टी के पास जाता है और उन पैसों से कौन चुनाव लड़ता है, ये जनता को बताने की जरुरत नहीं है. राउत ने कहा की ,' एक गैंगस्टर गुजरात के साबरमती जेल में बंद है, एटीएस के कब्जे में है और वो बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेता है. इतने बड़े नेता की हत्या हो गई. एक गैंगस्टर हत्या की जिम्मेदारी लेता है, ये देश के गृहमंत्री के लिए चैलेंज है. अजित पवार को अमित शाह से इस्तीफा मांगना चाहिए, क्योंकि वे उनके पार्टी के थे.

 

Share Now

\