नागरिकता कानून महाराष्ट्र में लागू करने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा. इस संबंध में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होगी तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता है. शिवसेना इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं है.

शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits- ANI)

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल (Opposition Parties Delegation) मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मिलेगा. इस संबंध में शिवसेना (Shiv Sena) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होगी तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता है. शिवसेना इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं है. संजय राउत से जब पूछा गया कि क्या नागरिकता संशोधन कानून महाराष्ट्र (Maharashtra) में लागू होगा तो उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इस पर कैबिनेट मीटिंग में फैसला लेंगे.

दरअसल, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने नागरिकता संशोधन बिल का लोकसभा में तो समर्थन किया था लेकिन राज्यसभा में मतदान ही नहीं किया. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत का बड़ा हमला, कहा- 'नेहरू-गांधी की तरह वीर सावरकर ने भी दिया था बलिदान', अपमान न करें.

उधर, सीएम उद्धव ठाकरे ने सोमवार रात कहा कि शिवसेना हिंदुत्ववादी बनी रहेगी और जहां तक विचारधारा की बात है, वह बदली नहीं है. उन्होंने कहा कि हम बेशक हमेशा से हिंदुत्ववादी हैं. मैंने ऐसा विधानसभा में भी कहा था. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने से पहले शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\