राज ठाकरे पर संजय राउत ने साधा निशाना, कहा- 'न्यू हिंदू ओवैसी' से बीजेपी करवाना चाहती है UP चुनाव जैसा काम
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits: ANI)

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा “महाराष्ट्र में शांति को खतरे में डालने की कोशिश की गई लेकिन यहां के लोग और पुलिस शांत हैं. कुछ लोगों का मिशन था राम और हनुमान के नाम पर 'न्यू ओवैसी' के जरिए दंगा भड़काना... राज्य के 'हिंदू ओवैसी'...हम ऐसा नहीं होने देंगे.”

शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा “मैंने किसी का नाम नहीं लिया... बीजेपी ने यूपी चुनाव जीतने के लिए एआईएमआईएम (AIMIM) के ओवैसी से जो भी काम किया, वही महाराष्ट्र के 'न्यू हिंदू ओवैसी' से बीजेपी करने को कह रही है.”