महाराष्ट्र: संजय राउत को लीलावती अस्पताल से मिली छुट्टी, कहा- अगला CM शिवसेना से ही होगा
शिवसेना सांसद संजय राउत

शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है. वे सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार से हॉस्पिटल में भर्ती थे जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने फिर दोहराया कि सूबे का अगला सीएम शिवसेना का ही होगा. राज्यसभा सांसद ने साथ ही यह भी कहा कि अभी वे स्वस्थ हैं और सभी पार्टियों से सूबे की राजनीति पर चर्चा कर रहे हैं. राउत ऐसे समय में अस्पताल में भर्ती हुए थे, जब शिवसेना को सरकार बनाने के लिए रणनीति बना रही थी.

बता दें कि राउत से आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण, मानिकराव ठाकरे और बालासाहेब थोरात ने मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस दौरान शिवसेना को कांग्रेस के समर्थन देने पर भी चर्चा  हुई. वैसे राउत से हॉस्पिटल में NCP प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी मुलाक़ात की है. बहरहाल, चुनाव नतीजे आने के बाद से राउत महाराष्ट्र के सीएम बनाने को लेकर जो बात कह रहे हैं उस पर आज भी कायम है.

Shiv Sena leader Sanjay Raut after being discharged from Mumbai's Lilavati Hospital: The next Chief Minister will be from Shiv Sena. #MaharashtraGovtFormation pic.twitter.com/hIo3Vd9ZVy

— ANI (@ANI) November 13, 2019

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद से ही संजय राउत लगातार शिवसेना के मुख्यमंत्री बनने की बात कह रहे हैं. उन्होंने इसी मुद्दे लेकर कई प्रेस कांफ्रेंस और ट्वीट भी किये है. उन्होंने आक्रामकता से पार्टी की भूमिका अपने मुखपत्र सामना में भी रखी है. महाराष्ट्र में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लागू हो गया और विधानसभा को निलंबित रखा गया है. 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और चुनावों में 105 सीटों पर जीत दर्ज की. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित हुए थे.