महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद बोले संजय राउत- हम अगर चाहे तो सरकार बना सकते हैं, शिवसेना का सीएम हो सकता है
देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार करते हुए शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि हमारी तरफ से पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ कोई गलत बयानबाजी नहीं हुई है. देवेंद्र फडणवीस का सरासर गलत बयान है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि शिवसेना के नेताओं ने हमारे नेताओं के खिलाफ जिस तरह के बयान दिए, हम उससे आहत हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने कभी बाला साहेब और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ गलत बयान दिया जबकि शिवसेना (Shiv Sena) के नेताओं ने मोदी जी पर हमला किया. देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि हमारी तरफ से पीएम मोदी और अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ कोई गलत बयानबाजी नहीं हुई है. देवेंद्र फडणवीस का सरासर गलत बयान है.
देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे पर संजय राउत ने कहा कि उन्होंने जो इस्तीफा दिया वह नई बात नहीं, यह एक परंपरा है. राउत ने कहा कि शिवसेना की वजह से कोई बातचीत नहीं रुकी. उद्धव ठाकरे ने कहा था कि बीजेपी के साथ '50-50' के फॉर्मूले पर बात हुई थी, नितिन गडकरी बातचीत के वक्त मौजूद नहीं थे. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- ढाई-ढाई साल के सीएम पद पर कोई निर्णय नहीं हुआ था.
संजय राउत ने कहा अगर मुख्यमंत्री यह कहते हैं कि फिर एक बार बीजेपी के नेतृत्व में उनकी सरकार आएगी तो मैं उनको शुभकामना देता हूं. मैं भी शिवसेना की तरफ से कहना चाहता हूं कि हम चाहे तो सरकार बना सकते हैं और शिवसेना का सीएम हो सकता है. उन्होंने बताया कि सबके साथ बातचीत चल रही है, चिंता मत करिए.