अजित पवार को डिप्टी सीएम और आदित्य ठाकरे को मिलेगा मंत्री पद? शिवसेना नेता संजय राउत ने दिया ये बयान

संजय राउत से गुरुवार को जब पूछा गया कि क्या अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता, यह एनसीपी का मामला है. शरद पवार महा विकास अघाड़ी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं, अजीत पवार या किसी को भी क्या पद दिया जाएगा, उसका फैसला वही करेंगे.

शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits-ANI)

शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को महाराष्ट्र (Maharashtra) का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर बयान दिया है. दरअसल, संजय राउत से गुरुवार को जब पूछा गया कि क्या अजीत पवार को डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनाया जाएगा तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता, यह एनसीपी का मामला है. शरद पवार (Sharad Pawar) महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) के सबसे वरिष्ठ नेता हैं, अजीत पवार या किसी को भी क्या पद दिया जाएगा, उसका फैसला वही करेंगे.

संजय राउत से यह पूछे जाने पर कि क्या आदित्य ठाकरे को कोई मंत्री पद दिया जाएगा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि किसी को भी कैबिनेट में शामिल करने न करने का फैसला मुख्यमंत्री लेंगे. उद्धव ठाकरे जी अब केवल उनके पिता ही नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री भी हैं, वह फैसला लेंगे. यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण से पहले मुंबई में लगे बाला साहेब और इंदिरा गांधी की तस्वीर वाले पोस्टर.

बहरहाल, एनसीपी सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन वे आज (गुरुवार) शपथ नहीं लेंगे. बता दें कि उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित किया गया है.

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे मनोहर जोशी और नारायण राणे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर काबिज होने वाले शिवसेना के तीसरे नेता हैं. उद्धव ठाकरे उसी शिवाजी पार्क में सीएम पद की शपथ लेंगे, जहां पर उनके पिता और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे मशहूर दशहरा रैली को संबोधित करते थे.

Share Now

\