चंडीगढ़: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी की 'संपर्क फॉर समर्थन' पहल के तहत अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की . सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं ने 2019 के लोकसभा चुनाव पर चर्चा की. वही बताना चाहते है कि अमित शाह इस दौरान दो मशहूर खिलाड़ियों से मुलाकात करनेवाले है. BJP के एक प्रवक्ता ने कहा कि शाह हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह और मशहूर धावक मिल्खा सिंह के भी घर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सेक्टर 34 स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे. अकाली दल भी कुछ समय से बीजेपी से नाराज चल रही है. अकाली दल पिछले चार साल से यह महसूस कर रहा है कि शीर्ष भाजपा नेतृत्व और केंद्र सरकार ने उन्हें वह सहयोग नहीं दिया, जिसकी उन्हें आस थी.
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को मुंबई में अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख से मुलाकात की. बैठक में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। यह बैठक करीब दो घंटे चली.
BJP President Amit Shah meets Shiromani Akali Dal (SAD) leader and former Punjab chief minister Parkash Singh Badal in Chandigarh. pic.twitter.com/OmkruhDzST
— ANI (@ANI) June 7, 2018
दूसरी तरफ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़ ने अमित शाह की मुलाकात पर तंज करते हुए कहा कि शाह के साथ मुलाकात करना अकालियों के लिए अपनी 'गलतियों में सुधार' करने का 'सुनहरा मौका' है. बताना चाहते है कि शिरोमणि अकाली दल एनडीए का पुराना सहयोगी है.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शाम को 5.30 बजे बलबीर सिद्धू के घर, करीब 6.25 पर सेक्टर 34 के गुरुद्वारे तथा उसके बाद मिल्खा सिंह के निवास पर जाएंगे.