संपर्क फॉर समर्थनः नाराज शिवसेना को मनाएगी BJP, कल शिवसेना प्रमुख से मिलेंगे अमित शाह
'संपर्क फॉर समर्थन' के नाम से चल रहे अभियान के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शिवसेना चीफ से मुलाकात करनेवाले है.
मुंबई: बीजेपी-शिवसेना के बीच खटास जगजाहिर है. कुछ दिनों से तो आलम ऐसा है कि दोनों में जुबानी जंग तेज हो गई गई. शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. उपचुनाव के परिणाम ने अब बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर दिया है .क्योंकि परिणाम बेहतर नहीं आए हैं. ऐसे में बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कैसे नाराज सहयोगी दलों को फिर से मनाया जाए ताकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव की राह आसान हो. इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह महाराष्ट्र में सहयोगी शिवसेना को मनाने कल मुंबई आ रहे है. अमित शाह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मातोश्री आकर मुलाकात करनेवाले है.
'संपर्क फॉर समर्थन' के नाम से चल रहे अभियान के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शिवसेना चीफ से मुलाकात करनेवाले है. बता दें कई हाल ही में हुए पालघर उपचुनाव में शिवसेना-बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं, जिसके बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात है. इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है.
बताना चाहते है कि पिछले काफी समय से शिवसेना और बीजेपी के संबंध कुछ ठीक नहीं रहे हैं, लगातार शिवसेना के नेताओं ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. ऐसे में अब अमित शाह ने अपने नाराज साथी को फिर से मनाने की कोशिश शुरू कर दी है.
वही दूसरी तरफ शिवसेना के बाद बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू, रामविलास पासवान समेत अन्य पार्टियों ने भी कई ऐसे बयान दिए हैं जो चिंता का विषय हैं.शिवसेना ने लगातार कहा है कि वह आने वाले चुनावों में बीजेपी के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी. और पालघर उसी का एक उदाहरण था. वहीं बीजेपी भी शिवसेना को अपने पाले से खिसकने नहीं देना चाहती है.
गौरतलब है कि 48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन 2014 में 42 सीटें जीत कर आया था. ऐसे में बीजेपी बिल्कुल नहीं चाहेगी कि उसका साथी छिटके और सीटों में उसे नुकसान उठाना पड़े.