सलेमपुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
कुशवाहा बनाम कुशवाहा के राह तलाशती कांग्रेस ( फाइल फोटो )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सलेमपुर लोकसभा सीट का रुझान आना शुरू हो गया है.  80 संसदीय सीटों में से एक है और इसकी सलेमपुर संसदीय सीट संख्या 71 है. साल 1939 में अंग्रेजो ने तहसील के रूप में की गई थी. सलेमपुर में ही महादेव की सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक दीर्घेश्वरनाथ मंदिर है. जिसकी स्थापना अश्वत्थामा ने की थी. वहीं राजनीतिक दृष्टिकोण से सलेमपुर लोकसभा सीट पर पिछले 30 सालों में समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है. 2014 में यहां से बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी और रविंद्र कुशवाहा ने 45.89 फीसदी वोट हासिल करते हुए 3,92,213 मत हासिल किया था.

साल 2019 की लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने एक बार फिर रविंद्र कुशवाहा पर दांव खेला है. तो वहीं सपा-बसपा की गठबंधन ने आरएस कुशवाहा का दांव चला है और कांग्रेस ने राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. कुशवाहा बनाम कुशवाहा की इस लड़ाई में बेहद रोचक मुकाबला होने वाला है. ऐसे बाजी कौन मारेगा इस पर सभी की नजरे हैं. इस सीट पर जीत के लिए 1984 के बाद से यहां कांग्रेस जीत के लिए संघर्ष कर रही है. बब्बन राजभर ने सलेमपुर में बहुजन समाज पार्टी को पहली बार 1999 में जीत दिलाई. 2004 में SP और 2009 में BSP ने इस सीट पर फिर कब्ज़ा किया.

यह भी पढ़ें:- बलिया लोकसभा सीट 2019: जानें मंगल पांडे की धरती पर किसका पलड़ा है भारी...

सलेमपुर विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनके नाम भटपर रानी, सिकंदरपुर, सलेमपुर, बांसडीह और बेल्थारा रोड हैं. इनमें से सलेमपुर और बेल्थारा रोड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं.

साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट

बीजेपी: रविंद्र कुशवाहा, 3,92,213 वोट मिलें.

बीसपी: रवि शंकर सिंह ( पप्पू ) 1,59,871 वोट मिलें.

एसपी: हरिबंश शाही कुशवाहा 1,59,688 वोट मिलें.

कांग्रेस: डॉ भोला पाण्डेय 41,890 वोट मिलें.

गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 मई तक हो चूका है वहीं 19 मई अंतिम चरण का चुनाव संपन्न हुआ था.