लोकसभा चुनाव 2019: दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर लड़ेंगी चुनाव, BJP ने भोपाल से दिया टिकट
मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी रही कट्टर हिंदूवादी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद बीजेपी ने उन्हें भोपला लोकसभा सीट (Bhopal Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ने को लेकर टिकट दिया है.
भोपाल: मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी रही कट्टर हिंदूवादी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद बीजेपी ने उन्हें भोपला लोकसभा सीट (Bhopal Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ने को लेकर टिकट दिया है. साध्वी को बीजेपी से टिकट मिलने के बाद वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) को चुनाव मैदान में टक्कर देगी. वहीं आज इस सीट से साध्वी को टिकट दिये जाने के बाद पिछले एक हफ्ते से चल रही अटकलें भी बीजेपी की तरफ से खत्म को गई कि बीजेपी इस सीट से किसे टिकट देगी.
बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव के रण में है. ऐसे में इस सीट से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दिए जाने के बाद दोनों उम्मदीवारों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.
गौरतलब हो पिछले तीन दशकों से भोपाल लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ रहा है. भोपाल लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है और इस सीट पर 1989 से पार्टी का कब्जा है. भोपाल संसदीय सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में इनमें से 3 सीटों पर कांग्रेस जीती जबकि बीजेपी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, बीजेपी को इन 8 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस से ज्यादा मत मिले थे, लेकिन दोनों दलों के बीच मतों का अंतर ज्यादा नहीं था.