Tamil Nadu Assembly Election 2021: पीएम मोदी के बाद अमित शाह ने कहा- 'तमिल भाषा' में आपसे बात नहीं कर सकता हूं मुझे दुख है
अमित शाह (Photo Credits ANI)

Tamil Nadu Assembly Election 2021: तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा के तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में चुनावी सरगरमी तेज हो गई है. मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टी के नेता बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. वहीं जीत को लेकर इन मतदाताओं को भाषा के नाम पर भी लुभाने की कोशिश की जा रही है. रविवार सुबह 'मन की बात' में जहां पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें दुख कि सबसे पुरानी भाषा तमिल को वे सीख नहीं सके. पीएम मोदी के बाद अमित शाह (Amti Shah) ने भी तमिल भाषा में बात नहीं कर पाने पर दुख जताया.

दरअसल तमिलनाडु विधानसाभा के तारीखों के ऐलान के बाद गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए रविवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं. विलुप्पुरम में आयोजित एक सभा के दौरान उन्होंने कहा, सबसे पहले मैं बड़े दुख के साथ आप सभी के सामने क्षमा मांगना चाहता हूं कि मैं भारत की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक, सबसे मधुर भाषाओं में से एक तमिल भाषा में आपसे बात नहीं कर सकता इसके लिए मुझे बहुत दुख है. यह भी पढ़े: Tamil Nadu Assembly Election 2021: मिशन तमिलनाडु के तहत चेन्नई पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत- देखें विडियो

वहीं अमित शाह अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सोनिया गांधी को चिंता है राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की और स्टालिन को चिता है अपने बेटे उधयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने की. उनको ना देश की चिंता है और ना तमिलनाडु की, उनको बस अपने परिवार की चिंता है.

केंद्रीय गृह मंत्री अपने बयान को लेकर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा 2जी, 3जी, 4जी सभी तमिलनाडु में है. मतलब 2जी- मारन परिवार की 2 पीढ़ियां, 3जी- करुणानिधि परिवार की 3 पीढ़ियां,  4जी- गांधी परिवार की 4 पीढ़ियां ये भी तमिलनाडु में हमें मिलता है.

बता दें कि राज्य में 234 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. जिन वोटों की गिनती दो मई को होगी. मतदान से पहले सत्ताधारी पार्टी के साथ ही विपक्ष की पार्टी समेत सभी राजनीतिक डाल जीत को लेकर दंभ भर रहे हैं.