पाकिस्तान पर एस जयशंकर का बड़ा हमला, कहा- PAK आतंकवाद को मानता है अपनी विदेश नीति

भारतीय विदेश मंत्री के तौर पर एस जयशंकर ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या दुनिया में कोई भी देश अपने पड़ोसी देश के खिलाफ खुलेआम आतंकवाद का संचालन करता है, क्योंकि वह आंतकवाद को अपनी विदेश नीति मानता है. पीओके भारत का हिस्सा है और एक दिन भारत इस पर भौतिक रूप से अपना अधिकार हासिल करेगा.

विदेश मंत्री एस जयशंकर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्री (External Affairs Minister) के तौर पर एस जयशंकर (S Jaishankar) ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. विदेश मंत्रालय में 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष में मंगलवार को एस जयशंकर मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने अपने मंत्रालय के 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाई. इस मौके पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने से बौखलाए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) पर निशाना साधा. उन्होंने आंतकवाद को लेकर पाक पर हमला बोलते हुए कहा कि मुद्दा अनुच्छेद 370 का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के आतंकवादी है.

उन्होंने कहा कि हमें दुनिया को वास्तविक बनाना है. मैं हमेशा लोगों से पूछता हूं कि मुझे बताएं कि क्या दुनिया में कोई भी देश अपने पड़ोसी देश के खिलाफ खुलेआम आतंकवाद का संचालन करता है, क्योंकि वह आतंकवाद को अपनी विदेश नीति मानता है.

आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना-

इसके साथ ही एस जयशंकर ने कहा कि पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) भारत का एक हिस्सा है और हमें उम्मीद है कि एक न एक दिन हम इस पर अपना भौतिक अधिकार हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां भारत 'पड़ोस प्रथम' की नीति को आगे बढ़ा रहा तो वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क आतंकवाद का खुलेआम संचालन कर रहा है. ऐसे में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के शीर्ष नेतृत्व से की मुलाकात

भारत का एक हिस्सा है पीओके- 

उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि हमें एक पड़ोसी से अलग तरह की चुनौती है. उसे सामान्य पड़ोसी बनाने और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती हमारे सामने है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीमा पार से होनेवाले आतंकवाद, अनुच्छेद 370 हटाए जाने जैसे मुद्दों पर सख्त कदम उठाते हुए भारत ने अपने पक्ष से पूरी दुनिया को अवगत कराया है.

Share Now

संबंधित खबरें

\