Rumblings in Congress: बिहार में हार से कांग्रेस में फिर ठनी, कपिल सिब्बल के बयान का तारिक अनवर ने भी किया समर्थन, कहा- पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा जरुरी
कपिल सिब्बल ने तारिक अनवर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर चर्चा होनी चाहिए
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है. पार्टी के नेता बिहार में खराब प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस (Congress) नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) बिहार में मिली हार को लेकर सोमवार को कहा कि पार्टी ने शायद हर चुनाव में पराजय को ही अपनी नियती मान ली है. सिब्बल ने कहा बिहार और अन्य उपचुनाव परिणाम के बाद अभी तक आलाकमान नेताओं की कोई प्रतिक्रिया भी सामने नहीं आई है. शायद उन्हें यह सामान्य लग रहा है. सिब्बल के इस बयान का कांग्रेस नेता तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने भी समर्थन किया है.
कांग्रेस नेता अनवर ने मीडिया के बातचीत में कहा हमें चुनाव में अपने प्रदर्शन पर चर्चा करने की जरूरत है, हालांकि यह पार्टी का राष्ट्रीय मुद्दा नहीं, बिहार का मुद्दा है. जहां तक केंद्रीय नेतृत्व का सवाल है, उन्होंने हमारी मदद की. बिहार के लीडरशिप की गलती है कि वे इस अवसर को ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाए. यह भी पढ़े: Kapil Sibal Questions Congress Leadership: बिहार में मिली हार के बाद कपिल सिब्बल बोले- कांग्रेस लीडरशिप ने पराजय को ही अपनी नियती मान ली है
बिहार में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर एक दिन पहले आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने महागठबंधन के हार का ठीकर कांग्रेस पर फोड़ा था. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि बिहार में जब चुनाव प्रचार अपने ने चरम पर था. उस समय राहुल गांधी बिहार में ना होकर शिमला में प्रियंका गांधी के साथ पिकनिक मना रहे थे.
गौरतलब हो कि बिहार में महागठबंधन के नेतृत्व में आरजेडी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ी. चुनाव में आरजेडी का प्रदेर्शन खराब तो नहीं रहा. लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा. महागठबंधन को जहां कुल सीटें 110 मिली. जिसमें आरजेडी को जहां 75 सीटें मिली वहीं कांग्रेस को 19 सीटों पर ही जीत हासिल हुई. जबकि 2015 के चुनाव में कांग्रेस को 27 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.