अयोध्या: राम जन्मभूमि पर 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का देशभर के रामभक्तों को बेसब्री से इंतजार है. माहौल पूरी तरह भक्तिमय है और श्रद्धालुओं का जुटान शुरू हो चुका है. इस बीच, सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्रवेश को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया.
राम मंदिर में दर्शन के दौरान हुई इस झड़प में कांग्रेस का झंडा छीन लिया गया. आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ता मंदिर के प्रवेश द्वार पर झंडा फहराने की कोशिश कर रहे थे, जिसे वहां मौजूद कुछ लोगों ने रोक दिया. इस घटना से पूरे परिसर में तनाव का माहौल बन गया.
बता दें कि इससे पहले मकर संक्रांति के मौके पर भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने अयोध्या में राम लला के दरबार में हाजिरी लगाई थी. कांग्रेस नेताओं ने अयोध्या में स्नान भी किया था.
#WATCH अयोध्या: कुछ लोगों को राम मंदिर के बाहर कांग्रेस का झंडा तोड़ते देखा गया। अजय राय और दीपेंद्र हुड्डा समेत कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज अयोध्या दौरे पर है। pic.twitter.com/G4pnGgknFJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2024
'कांग्रेस ने ठुकराया निमंत्रण'
गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने 22 जनवरी को आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था. कांग्रेस नेतृत्व ने इसे भाजपा का आयोजन बताते हुए 'राजनीतिक प्रोजेक्ट' करार दिया था. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा और आरएसएस नेताओं द्वारा 'अधूरे' मंदिर के उद्घाटन के पीछे के मकसद पर सवाल उठाए थे.
बता दें, 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होगें. राम मंदिर में मूर्ति स्थापना का समय 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड के लिए प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त रहेगा