महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: बीजेपी- शिवसेना के झगड़े पर संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- आपस में लड़ने से दोनों का होगा नुकसान

महाराष्ट्र में जारी इसी सरगमी के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शिवसेना- बीजेपी को सरकार बनाने को लेकर एक बयान आया है. संघ की तरह से कहा गया है कि दोनों पार्टी के नेताओं को आपस में ना लड़ने को लेकर नसीहत दी गई है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Photo Credit- ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra)  में सरकार गठन को लेकर सियासी उठापटक अभी भी जारी है. मौजूदा हालात को देखते हुए अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी. महाराष्ट्र में जारी इसी सरगर्मी  के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का शिवसेना- बीजेपी (Shivsen-BJP) के बीच छिड़े झगड़े को लेकर एक बयान आया है. संघ की तरह से कहा गया है कि दोनों पार्टी के नेताओं को आपस में ना लड़ने को लेकर नसीहत दी गई है. साथ ही कहा गया है कि आपस में लड़ने से दोनों लोगों को फायदा नहीं होने वाला हैं.

बात दें कि अब तक सरकार गठन को लेकर दोनों पार्टी के इस लड़ाई में संघ पूरी तरह से चुप था. लेकिन पहली बार संघ की तरफ से बयान आया है. एक सभा के संबोधन के दौरान संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने इशारों ही इशारों में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इस लड़ाई में दोनों ही पार्टी के नेताओं को नुकसान होने वाला है. इसके बाद भी दोनों आसप लड़ रहे हैं. यह भी पढ़े: शरद पवार की गूगली: सोनिया गांधी से मिलने से पहले NCP सुप्रीमो का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी और शिवसेना अपना रास्ता तय करें

महाराष्ट्र विधानभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही सरकार बनाने को लेकर राज्य में सियासी ड्रामा चल रहा है. सोमवार को लोगों को लगा था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बैठक होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि शिवसेना, कांग्रेस- एनसीपी के बीच कब तक सरकर बनेगी. मीटिंग से निकले के बाद जिस तरफ से पवार ने कहा कि उनकी सोनिया गांधी से महाराष्ट्र के हालात पर लेकर चर्चा हुई हैं.

Share Now

\