मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर सियासी उठापटक अभी भी जारी है. मौजूदा हालात को देखते हुए अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी. महाराष्ट्र में जारी इसी सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का शिवसेना- बीजेपी (Shivsen-BJP) के बीच छिड़े झगड़े को लेकर एक बयान आया है. संघ की तरह से कहा गया है कि दोनों पार्टी के नेताओं को आपस में ना लड़ने को लेकर नसीहत दी गई है. साथ ही कहा गया है कि आपस में लड़ने से दोनों लोगों को फायदा नहीं होने वाला हैं.
बात दें कि अब तक सरकार गठन को लेकर दोनों पार्टी के इस लड़ाई में संघ पूरी तरह से चुप था. लेकिन पहली बार संघ की तरफ से बयान आया है. एक सभा के संबोधन के दौरान संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने इशारों ही इशारों में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इस लड़ाई में दोनों ही पार्टी के नेताओं को नुकसान होने वाला है. इसके बाद भी दोनों आसप लड़ रहे हैं. यह भी पढ़े: शरद पवार की गूगली: सोनिया गांधी से मिलने से पहले NCP सुप्रीमो का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी और शिवसेना अपना रास्ता तय करें
RSS's Mohan Bhagwat in Nagpur:Sab manav jaante hain prakruti ko nasht karne se hum nasht ho jaayenge. Par prakruti ko nasht karne ka kaam thama nahi.Sab jaante hain ki aapas mein jhagda karne se dono ki haani hoti hai. Lekin aapas mein jhagda karne ki baat abhi tak bandh nahi hui pic.twitter.com/ORU7G5ygdZ
— ANI (@ANI) November 19, 2019
महाराष्ट्र विधानभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही सरकार बनाने को लेकर राज्य में सियासी ड्रामा चल रहा है. सोमवार को लोगों को लगा था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बैठक होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि शिवसेना, कांग्रेस- एनसीपी के बीच कब तक सरकर बनेगी. मीटिंग से निकले के बाद जिस तरफ से पवार ने कहा कि उनकी सोनिया गांधी से महाराष्ट्र के हालात पर लेकर चर्चा हुई हैं.