राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पार्टी के लिए आत्मघाती हो सकता है: लालू यादव

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस्तीफे की पेशकश को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आत्मघाती कहा है

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

पटना: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस्तीफे की पेशकश को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Yadav) ने आत्मघाती कहा है. उन्होंने कहा कि यह फैसला आत्मघाती साबित हो सकता है. चारा घोटाले के कई मामलों में झारखंड के रांची की जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफा भाजपा के जाल में फंसने जैसा होगा.

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव न केवल उनकी पार्टी के लिए आत्मघाती होगा बल्कि यह उन सभी सामाजिक और राजनैतिक ताकतों के लिए भी झटका होगा जो संघ परिवार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी समाचार पत्र की लिंक भी पोस्ट की है, जिसमें लालू के साथ बातचीत के अंश प्रकाशित है. उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. यह भी पढ़े: इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी, ये 4 नेता बन सकते हैं कांग्रेस के अध्यक्ष

गौरतलब है कि बिहार में भी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस, राजद समेत विपक्षी दलों के महागठबंधन को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। महागठबंधन को राज्य की 40 में से सिर्फ एक सीट मिली है, जबकि राजद का सूपड़ा साफ हो गया है.

Share Now

\