लोकसभा चुनाव 2019: तेजप्रताप के तेवर से गुस्से में लालू यादव, बड़े बेटे से मिलने से किया इनकार
सूत्रों की माने तो आरजेडी में उनके उम्मदीवारों को टिकट ना मिलने के बाद वे लालू यादव से मिलकर सारी बातों पर चर्चा करना चाहते थे. लेकिन कहा जा रहा है कि लालू यादव बड़े बेटे के बागी तेवर से वे काफी नाराज है. इसलिए उन्होंने तेजप्रताप से मिलने के लिए मना कर दिया.
पटना: लालू परिवार में दोनों बेटों के बीच मनमुटाव बढ़ने के बाद जहां बिहार से खबर है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को गोली मारने को लेकर धमकी मिली है. वहीं बिहार से ही तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को लेकर दूसरे एक बड़ी खबर है. खबर यह है कि तेजप्रताप यादव पार्टी से बगावत करने के बाद पिता लालू यादव से मिलना चाहते थे. लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया है.
सूत्रों की माने तो आरजेडी में उनके उम्मदीवारों को टिकट ना मिलने के बाद वे लालू यादव से मिलकर सारी बातों पर चर्चा करना चाहते थे. लेकिन कहा जा रहा है कि लालू यादव बड़े बेटे के बागी तेवर से वे काफी नाराज है. इसलिए उन्होंने तेजप्रताप से मिलने के लिए मना कर दिया. यह भी पढ़े: आरजेडी के हुए दो फाड़: तेज प्रताप यादव ने बनाई ‘लालू राबड़ी मोर्चा’ पार्टी, दो लोकसभा सीटों पर लड़ सकती है चुनाव
बता दे कि तेजप्रताप लोकसभा चुनाव में बिहार के जहानाबाद, सारण और सीतामढ़ी सीट से अपने उम्मीदवार को टिकट दिलाना चाहते थे. लेकिन पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिया गया. जिस बात से वे नाराज होकर पहले (लालू-राबड़ी मोर्चा) नाम से पार्टी बनाई, वहीं, पार्टी बनाने के बाद भी तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को दो दिन का मोहलत दिया है कि यदि दो दिन के अंदर इन सीटों के उम्मीदवार नहीं बदले गए तो इन सीटों पर वे अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं.