लोकसभा चुनाव 2019: लालू यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- क्या आप जनता को बुड़बक समझते हैं
लालू यादव अपने एक ट्वीट के जरिये पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने 5 वर्ष पहले जो घोषणाएं की थीं. उनके उन वादों में पूरा नहीं किया.
पटना: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 12 मई को बिहार में वोट डालें जाएंगे. इस बीच पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि मोदी जी बकबका गए हैं. उन्होंने पांच साल पहले जनता से जो वादे किये थे. उन वादों को उन्होंने एक भी पूरा नहीं किया. क्या वे जनता को बुड़बक समझते हैं.
लालू यादव ने इस बात को उन्होंने ट्वीट कर अपने गावटी अंदाज में कहा है. लालू ने कहा है कि पीएम मोइद ने 5 वर्ष पहले जो घोषणाएं की थीं. उनके उन वादों में एक भी वादें पूरा नहीं हुआ है. अगले 5 बरस की बात ही मत मरो. लालू यादव ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि मोदी सरकार केवल नफ़रत, नौटंकी, जुमलाबाजी, बकबक, झकझक, बकवास, विलाप और चालीस साल पहले के गड़े मुर्दे को सूंघ कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. लेकिन शायद उन्हें नहीं मालूम की जनता बुड़बक नहीं है. यह भी पढ़े: लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर ली चुटकी, शेयर किया ये मजेदार Video
बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में जेल में बंद है. वे जेल से ही इसके पहले भी कई बार पीएम मोदी के खिलाफ तंज कस चुके है. लालू यादव जेल से ही बिहार की जनता को आरजेडी को जीताने को लेकर भावुक भरा पत्र भी लिख चुके है. जिस पत्र में उन्होंने लिखा था कि वे अपने चालीस साल के जीवन में चुनाव से दूर है अब आपके ही सहारे सब कुछ है.