लोकसभा चुनाव 2019: भारतीय सेना के पूर्व उपप्रमुख लेफ्टिनेंट सरथ चंद्र बीजेपी में हुए शामिल, बोले- मैं प्रधानमंत्री के नेतृत्व से था प्रेरित
भारतीय सेना के पूर्व उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सरथ चंद (सेवानिवृत) केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए मतदान (Voting) 11 अप्रैल से शुरु होने वाले हैं और तमाम राजनीतिक पार्टियों में दल-बदल का सियासी खेल जोरों पर है. एक ओर जहां बीजेपी को छोड़कर शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है तो वहीं खबर है कि भारतीय सेना में उपप्रमुख रह चुके सरथ चंद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. शनिवार को भारतीय सेना के पूर्व उप प्रमुख (Former Vice Chief of Army) लेफ्टिनेंट जनरल सरथ चंद (सेवानिवृत) (Retired Lt General Sarath Chand) केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज (Union Minister Sushma Swaraj) की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में देश को एक मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रेरित था, इसलिए बीजेपी में शामिल हुआ.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में बीजेपी पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सेना के जवानों के लिए बहुत कुछ किया है. बता दें कि कोट्टाराकारा के रहने वाले चंद सेना उपप्रमुख का पद संभालने वाले दूसरे मलयाली हैं. उनसे पहले लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप कैम्पोस शीर्ष पद को संभाल चुके हैं. यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के लाल कृष्ण आडवाणी पर दिए गए बयान पर बिफरीं सुषमा स्वराज, भाषा की मर्यादा में रहने की दी नसीहत
सरथ चंद को उनके 38 वर्षो के करियर में विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है. बता दें कि सरथ चंद जून 1979 में गढ़वाल राइफल्स में नियुक्त हुए थे और पिछले साल 1 जून को ही भारतीय सेना के उप प्रमुख पद से रिटायर हुए हैं. उन्होंने सेना में कमान के हर चरण में सक्रिय कॉम्बैट लीडर के तौर पर भूमिकाएं निभाई.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)