Reservation: आरक्षण पर फिर घमासान, महाराष्ट्र सदन में अहम बैठक, रिजर्वेशन बदलनें पर सवर्ण समाज में बनी आम सहमति
दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में वर्तमान में प्रचलित आरक्षण पद्धति को बदलनें को लेकर सवर्ण समाज से जुड़े कई संगठनों के पदाधिकारियों नें अहम बैठक की. यह बैठक देश में जारी आरक्षण व्यवस्था (reservation) से सवर्ण समाज को हो रहे नुकसान पर केंद्रित था. इस बैठक में आम राय यह बनी कि अगर आरक्षण देना है तो सभी को दीजिये नहीं तो किसी को भी मत दीजिये.
Reservation: दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में वर्तमान में प्रचलित आरक्षण (reservation) पद्धति को बदलनें को लेकर सवर्ण समाज से जुड़े कई संगठनों के पदाधिकारियों नें अहम बैठक की. यह बैठक देश में जारी आरक्षण व्यवस्था (reservation) से सवर्ण समाज को हो रहे नुकसान पर केंद्रित था. इस बैठक में आम राय यह बनी कि अगर आरक्षण देना है तो सभी को दीजिये नहीं तो किसी को भी मत दीजिये.
बैठक में चर्चा हुई कि वर्तमान आरक्षण प्रणाली से सवर्ण समाज को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. आये दिन सवर्ण समाज से जुड़े लोगों को सरकारी सुबिधाओं में आरक्षण की वजह से असफलता का मुह देखना पड़ रहा है. घंटों चली इस बैठक में क्षत्रिय संगठनों के अलावां मराठा समाज के प्रतिनिधियों नें भी हिस्सा लिया. यह भी पढ़े: Maratha Reservation: बीजेपी सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, बाद में कहा- मामला अब समाप्त हो गया
गौरतलब है कि आरक्षण के वर्तमान पद्धति को बदलनें के लिए आहूत की गई इस अहम बैठक में मराठा समाज का प्रतिनिधित्व औरंगाबाद के कन्नड़ तहशील से पूर्व विधायक रहे हर्षवर्धन जाधव ,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, डाक्टर अशोक चौहान, ध्यान पाल सिंह और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव अनीता सिंह तंवर , तरुण सिंह, भोपाल सिंह नेगी ममता सिंह और ईशा झा आदि गणमान्य उपस्थित रहे.