Republic-Jan Ki Baat Exit Poll Results For Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली में फिर केजरीवाल सरकार का अनुमान, मिल सकती है 48-61 सीट

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतगणना 11 फरवरी को होगी, और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे. इस बीच, ओपिनियन पोल ने इन विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत की भविष्यवाणी की है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (File Photo)

Republic-Jan Ki Baat Exit Poll Results For Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान आज संपन्न हुआ. इसी के साथ दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल रिजल्ट भी आना शुरू हो गए हैं. रिपब्लिक-जान की बात ने शाम 6:30 बजे के बाद विधानसभा चुनाव के लिए अपने एक्जिट पोल के नतीजे जारी किए. सर्वेक्षण के अनुसार, AAP पूर्ण बहुमत से फिर एक बार सत्ता पर काबिज होगी. अनुमान के अनुसार आम आदमी पार्टी को 48-61 सीटें जबकि बीजेपी को 9-21 निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी बढ़त बढ़ा सकती है. कांग्रेस ने 0-1 सीट तक सीमित रह सकती है. 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीट मिली थी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतगणना 11 फरवरी को होगी, और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे. इस बीच, ओपिनियन पोल ने इन विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत की भविष्यवाणी की है. अधिकांश चुनावी सर्वे में दिल्ली के मुख्यमंत्री सत्ता बरकरार रखने की सम्भावना जताई जा रही है. हालांकि, बता कि ये केवल ओपिनियन पोल है, दिल्ली का किंग कौन ये तो मंगलवार 11 तारिख को ही पता चलेगा.

यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आजतक पर देखें लाइव

बता दें कि IANS की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली शाम छह बजे तक 54.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह आठ बजे शुरू मतदान के जरिए कुल 672 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय होगा. दिल्ली में लगभग 1.47 करोड़ मतदाता हैं. मतगणना 11 फरवरी को होगी. दिल्ली में 81,05,236 पुरुष मतदाता, 66,80,277 महिला मतदाता और 869 तीसरे लिंग के मतदाताओं के लिए कुल 13,570 मतदान बूथ बनाए गए हैं.

Share Now

\