देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. न्यूज एजंसी ANI के अनुसार शाम 5.30 बजे तक 52.95 प्रतिशत वोटिंग हुई. सूबे में कांग्रेस-बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला है. इस बीच एग्जिट पोल के नतीजे भी आना शुरू हो गए हैं. आज तक के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में फिर 5 साल केजरीवाल का अनुमान है. आम आदमी पार्टी यहां 59-68 सीट मिलने का अनुमान है. बीजेपी 2-11 सीट जीत सकती है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस का खता भी खुलना मुश्किल है. 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीट मिली थी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतगणना 11 फरवरी को होगी, और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे. इस बीच, ओपिनियन पोल ने इन विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत की भविष्यवाणी की है. बहरहाल, आज तक पर एग्जिट पोल की कवरेज की लाइव स्ट्रीमिंग आप यहां देख सकते हैं.
बता दें कि आज राजधानी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के सीएम , केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, एस. जयशंकर समेत विभिन्न सांसदों ने अपने परिवारों के साथ वोट डाले. वोटिंग के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे न्यूज 18 इंडिया पर देखें लाइव
पुलिस ने लगभग 40,000 सुरक्षाकर्मी, 19,000 होमगार्ड और केंद्रीय सैन्य पुलिस बल की 190 कंपनियां तैनात की थी. चुनाव आयोग ने 516 स्थानों और 3,704 मतदान बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा था. वहां अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया. प्रत्येक मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी गई.