लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी बोले-1984 कांग्रेस पर ऐसा धब्बा जो कभी नहीं मिट सकता
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर पीएम मोदी ने (PM Modi) आज पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने भाषण की शुरुआत पंजाबी से की. इसके बाद एक-एक करके कांग्रेस पर हमले करने शुरू कर दिए. उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के मसले पर सिद्धू का नाम लिए बिना कहा कि उपाय हमने खोजा और कांग्रेस का दरबारी पाकिस्तान की तारीफ करने लग गया.

मोदी (PM Modi) ने पंजाब के होशियारपुर में कहा कि 1984 का सिख दंगा कांग्रेस पर धब्बा है जो कभी नहीं मिट सकता है. क्या पंजाब कभी इस बात को भूल सकता है. पीएम मोदी (PM Modi) ने पूछा- तब क्या हुआ था इसके लिए कौन जिम्मेदार है. तीन दशक बीत गए और सिख भाई और बहनों को न्याय नहीं मिला और कांग्रेस कहती है 'हुआ तो हुआ'. यह भी पढ़े-1984 सिख दंगा: सैम पित्रोदा ने मांगी माफी, कहा-हिंदी नहीं आती, बोलना चाहता था 'जो हुआ, बुरा हुआ'

मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस चौकीदार के रहते इंसाफ तो पूरा होगा. 2014 में मैंने वादा किया था कि सिखों के कातिलों को ये चौकीदार छोड़ेगा नहीं. सत्ता में आते ही हमने धूल फांक रही फाइलों निकाला. दोषियों को जेल पहुंचा दिया गया है. एनडीए (NDA) की सरकार सामान्य व्यक्तियों की जरूरतों को समझती है. चाहे किसान हों या नौजवान हों, सबके लिए अवसर तैयार किए जा रहे हैं.

पीएम (PM Modi) ने कहा, मैं बादल साहब का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे जिन लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिला उनमें से एक बादल साहब हैं जिनकी ऊंगली पकड़कर मैं आगे बढ़ा हूं. इनको सादर प्रणाम करता हूं. 19 मई को कमल के फूल व तराजू पर बटन दबाना है. ये वोट मोदी के खाते जाएंगे, आप के वोट से मजबूत सरकार बनेगी.