झारखंड: हेमंत सोरेन बनें राज्य के 11वें मुख्यमंत्री, सीएम के साथ 3 मंत्रियों ने भी ली शपथ
हेमंत सोरेन ने की सीएम पद की शपथ (Photo Credit- ANI)

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसी के साथ ही हेमंत सोरेन राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले वह 9वें मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकता का दम दिखा. शपथ ग्रहण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम  ममता बनर्जी, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अशोक गहलोत समेत कई नेता मौजूद रहे. इसके बाद पाकुड़ से कांग्रेस के विधायक आलमगीर आलम ने सोरेन सरकार कैबिनेट में मंत्रीपद की शपथ ली. बता दें कि आलमगीर आलम झारखंड के स्पीकर भी रह चुके हैं.

झारखंड विधानसभा चुनावों में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन की शानदार जीत के हासिल की. महागठबंधन ने जेएमएम नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा. झारखंड विधानसभा चुनाव में  महागठबंधन को स्पष्ट जनादेश मिला था. हेमंत सोरेन अपनी दोनों सीटों (दुमका और बरहेट) से चुनाव में हासिल की. सोरेन ने दुमका से बीजेपी की लुईस मरांडी को हराया. वहीं बरहेट से उन्होंने बीजेपी के साइमन महतो को हराया.

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव में हार पर JDU ने बीजेपी पर उठाए सवाल.

झारखंड में सोरेन सरकार-

बता दें कि झारखंड चुनाव नतीजों के बाद जेएमएम- कांग्रेस-आरजेडी के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जेएमएम 30 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे पार्टी बनकर उभरी. सीएम का ताज हेमंत सोरेन के सिर सजेगा. सोमवार को राज्य की 81 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित किए गए. इसमें जेएमएम ने 30, कांग्रेस ने 16, RJD ने एक और बीजेपी ने 25 सीटों पर कब्जा जमाया.