रामपुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
रामपुर लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Rampur Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट का भी रुझान आ रहा हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से जयाप्रदा (Jaya Prada) वहीं महागठबंधन के तहत सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) मैदान में हैं. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे. रविवार को आये ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को बीजेपी से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

बता दें कि 1952 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. अबुल कलाम आजाद (Abul Kalam Azad) ने सफलता हासिल की थी. 1952 से लेकर 1971 तक इस सीट पर कांग्रेस ने ही अपना परचम लहराया. 1977 में एक बार भारतीय लोकदल के प्रत्याशी यहां से जीते. लेकिन इसके बाद दोबारा वापसी करते हुए कांग्रेस ने सीट पर अपना दबदबा बनाए रखा.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019: प्रियंका गांधी ने कहा- सत्ता में रहने वाले को होती हैं गलतफहमियां, हम सत्तारूढ़ लोगों से नहीं डरते

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के सांसद नेपाल सिंह ने सपा (SP) प्रत्याशी नसीर अहमद खान (Naseer Ahmad Khan) को करीबी मुकाबले में 23435 (2.44%) से मात दी थी. इस चुनाव में बीजेपी के नेपाल सिंह को 3,58,616 (37.42%), सपा प्रत्याशी नसीर अहमद खान को 3,35,181 (34.98%), कांग्रेस के नवाब काजिम अली खान को 1,56,466 (16.33%), बसपा के अकबर हुसैन को 81,006 (8.45%), को मत मिले थे.

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए इस बार जहां इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लिए जयाप्रदा (Jaya Prada) ने मैदान में ताल ठोकी है वहीं सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) ने इस सीट से हुंकार भरी है.