रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस की साफिया जुबेर खान ने दर्ज की जीत

रामगढ़ सीट पर भी चुनाव सात दिसंबर को राजस्थान विधानसभा की बाकी सीटों पर हुए चुनावों के साथ होने थे, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. 28 जनवरी को हुए मतदान में भारी संख्या में लोगों ने वोट दिया था.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Photo Credit-PTI)

जयपुर: राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Ramgarh Assembly Bypoll)  की गुरुवार को मतगणना की गई. इस उप चुनाव में कांग्रेस की शाजिया जुबेर (Shafia Zubair) ने 12 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. बीजेपी के सुखवंत सिंह दुसरे नंबर पर रहे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता नटवर सिंह के बेटे बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के जगत सिंह तीसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस नेता सुरेश चौधरी ने आईएएनएस को बताया, "कांग्रेस ने अपने सभी वादों को पूरा कर मतदाताओं के बीच अपनी विश्वसनीयता बनाई है." उन्होंने कहा, "राज्य के लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के द्वारा किए गए ध्रुवीकरण से तंग आ चुके हैं. इसलिए वे कांग्रेस का चुनाव कर रहे हैं. यह बड़ा अंतर उस कहानी को बयां कर रहा है."

रामगढ़ के निर्वाचन अधिकारी पंकज शर्मा के अनुसार मतगणना बाबू शोभाराम शासकीय कला महाविद्यालय में हुई. इस जीत के बाद डिप्टी CM सचिन पायलट ने कहा कि राज्य की जनता राजस्थान सरकार से खुश है.

यह भी पढ़े:  अमित शाह ने बताया अगर देश में गठबंधन की सरकार बनी तो सोमवार से शनिवार तक कौन-कौन बनेगा पीएम?

रामगढ़ सीट पर भी चुनाव सात दिसंबर को राजस्थान विधानसभा की बाकी सीटों पर हुए चुनावों के साथ होने थे, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. 28 जनवरी को हुए मतदान में भारी संख्या में लोगों ने वोट दिया था.

Share Now

\