मुश्किल में आजम खान, रमा देवी ने की लोकसभा सदस्यता खत्म करने की मांग, कहा- उन्हें सदन में रहने का कोई हक नहीं

बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा, 'आजम खान ने कभी महिलाओं की इज्जत नहीं की, हमें पता है उन्होंने जया प्रदा को लेकर क्या कहा था. उनको लोकसभा में रहने का कोई हक नहीं है. रमा देवी ने आगे कहा कि मैं स्पीकर से उनको बाहर करने की मांग करूंगी. आजम खान को माफी मांगनी चाहिए.'

बीजेपी सांसद रमा देवी (Photo Credit- ANI)

लोकसभा (Lok Sabha) में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान ने सदन की अध्यक्षता कर रहीं बीजेपी सांसद रमा देवी (Rama Devi) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. आजम खान (Azam Khan) की टिप्पणी के बाद संसद में जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में तीन तलाक पर चर्चा के दौरान आजम खान ने अमर्यादित टिप्पणी की. बीजेपी की तरफ से एसपी सांसद को फौरन माफी मांगने को कहा गया. अब मामले में रमा देवी ने आजम खान से माफी की मांग की है.

एसपी सांसद आजम खान की टिप्पणी पर रमा देवी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'आजम खान ने कभी महिलाओं की इज्जत नहीं की, हमें पता है उन्होंने जया प्रदा को लेकर क्या कहा था. उनको लोकसभा में रहने का कोई हक नहीं है. रमा देवी ने आगे कहा कि मैं स्पीकर से उनको बाहर करने की मांग करूंगी. आजम खान को माफी मांगनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें- आजम खान की टिप्पणी का अखिलेश यादव ने किया समर्थन, बोले-मुझे नहीं लगता उन्होंने कुछ अपमानजनक कहा

बता दें कि लोकसभा में बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ गुरुवार को आपत्तिजनक भाषा के इस्‍तेमाल पर हंगामा मच गया. इसपर स्‍पीकर ओम बिरला ने कहा था कि आजम खान को मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए. ये बात करने का सही तरीका नहीं है. बीजेपी ने एकसुर में एसपी सांसद से माफी मांगने को कहा था.

पूरे मामले में विवाद बढ़ता देख आजम खान ने कहा था, 'मेरा लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है. यदि मेरी भाषा असंवैधानिक है तो मैं अपने लोकसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा देने को तैयार हूं.' एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनका बचाव करते हुए कहा कि आजम खान की भावनाएं खराब नहीं हैं. अपने विवादास्पद बयान के बाद आजम खान ने कहा था कि रमा देवी मेरी बहन जैसी हैं.

Share Now

\