Ram Vilas Paswan Funeral: पटना में शनिवार को होगा राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार, आखिरी दर्शन के लिए आज जनपथ लाया जाएगा उनका पार्थिव शरीर
दिवंगत केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार शनिवार को पटना में होगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर आखिरी दर्शन के लिए अस्पताल से सीधे यहां उनके आवास 12 जनपथ शुक्रवार को सुबह 10 बजे लाया जाएगा. यह जानकारी लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से मिली.
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर: दिवंगत केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का अंतिम संस्कार आज पटना में होगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर आखिरी दर्शन के लिए अस्पताल से सीधे यहां उनके आवास 12 जनपथ आज सुबह 10 बजे लाया जाएगा. यह जानकारी लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से मिली. जानकारी के अनुसार, राम विलास पासवान का पार्थिव शरीर आज दोपहर दो बजे दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा. पटना में उनका पार्थिव शरीर लोजपा कार्यालय में रखा जाएगा. अगले दिन शनिवार को पटना में ही उनका अंतिम संस्कार होगा.
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का गुरुवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. यह जानकारी उनके पुत्र और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक ट्वीट के जरिए. राम विलास पासवान के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत दूसरे केंद्रीय मंत्रियों व राजनीति दलों के नेताओं ने शोक जताया है.
राम विलास पासवान ने वर्ष 2000 में जनता दल (यूनाइटेड) से अलग होकर लोजपा का गठन किया था. पिछले साल पार्टी की अपने पुत्र कमान चिराग पासवान को सौंपने से पहले वह लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष रहे. राम विलास पासवान केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण मंत्री थे. बीमार होने के कारण वह बीते एक महीने से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती थे और हाल ही में उनके हृदय का ऑपरेशन हुआ था.