बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए रामविलास पासवान, अपनी जीत को लेकर थे आश्वस्त

केंद्रीय उपभोक्ता मामले व सार्वजनिक वितरण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान को शुक्रवार को बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया. पासवान अपनी जीत को लेकर पहले से ही आश्वस्त थे.

रामविलास पासवान (Photo credit: IANS)

पटना: केंद्रीय उपभोक्ता मामले व सार्वजनिक वितरण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) (Lok Janshakti Party) के अध्यक्ष रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को शुक्रवार को बिहार (Bihar) से राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए निर्विरोध चुन लिया गया.  बता दें कि किसी अन्य उम्मीदवार (Candidate) अनुपस्थिति में शुक्रवार को दोपहर तीन बजे नामांकन पत्रों की वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

बिहार विधानसभा सचिव बटेश्वरनाथ पांडे ने कहा कि कोई औपचारिक चुनाव नहीं होगा. पासवान ने 20 जून को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे. यह भी पढ़ें: बीजेडी के 2 और बीजेपी के 1 उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित, ओडिशा की 3 सीटों के लिए चुने गए

गौरतलब है कि पासवान ने 2019 में बिहार के हाजीपुर की पारंपरिक सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. बता दें कि उन्होंने 10 संसदीय चुनाव लड़े हैं और हाजीपुर से आठ बार जीते हैं.

Share Now

\