भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (बीजेडी) (Biju Janata Dal) के दो और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) (Bhartiya Janta Party) के एक प्रत्याशी शुक्रवार को ओडिशा (Odisha) की तीन राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) पर हुए चुनाव में निर्विरोध चुन लिए गए. बीजेडी के नेता अमर पटनायक व सस्मित पात्रा और भाजपा के उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव राज्यसभा के लिए हुए उपचुनावों में निर्विरोध चुने गए. सत्तारूढ़ बीजेडी ने पूर्व आईएएस अधिकारी रहे वैष्णव का समर्थन किया.
चूंकि कोई अन्य दावेदार नहीं थे, इसलिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद रिटर्निग अधिकारी ने तीनों के निर्वाचित होने की घोषणा की. राज्यसभा की तीन रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव पांच जुलाई को होने थे, लेकिन उसकी नौबत नहीं आई. यह भी पढ़ें: ओडिशा में हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 लोगों की हुई मौत
बीजेडी के अच्युतानंद सामंत, प्रताप केशरी देब और सौम्य रंजन पटनायक द्वारा हाल ही में संपन्न लोकसभा और ओडिशा विधानसभा के चुनाव में जीतने के बाद इनकी राज्यसभा सीटें खाली हो गई थीं.