पटना: लोकजनशक्ति के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की 12 सितंबर को पुण्यतिथि मनाने को लेकर पटना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया हैं. पिता के इस पुण्यतिथि में चिराग पासवान ने राजनीतिक पार्टी के छोटे बड़े सभी नेताओं के साथ ही अपने चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) को भी न्योता दिया. पशुपति ने जिस न्योते को स्वीकार करने के बाद रामविलास पासवान की पुण्यतिथि में शामिल होने वाले हैं.
पशुपति ने कहा कि चिराग पासवान इस समारोह के लिए निमंत्रण लेकर दिल्ली स्थित आवास पर आए थे. मैंने अपने बड़े भाई के पुण्यतिथि में शामिल होने को लेकर उनका निमंत्रण स्वीकार किया. पशुपति ने कहा कि बेटे के तौर पर यह चिराग का अधिकार है कि वह अपने पिता की 'बरसी' का आयोजन करें. पशुपति ने रामविलास पासवान को अपना बड़ा भाई बताने के साथ ही गुरु बताते हुए कहा कि यदि उन्हें बड़े भाई के पुण्यतिथिमें शामिल होने के लिए नहीं भी निमंत्रित किया जाता फिर भी वे इस कार्यक्रम में शामिल होता. हाजीपुर सांसद ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं अपने बड़े भाई की वजह से हूं. यह भी पढ़े: पशुपति पारस को मंत्री बनने पर चिराग पासवान का तंज, दी शुभकामनाएं, कहा- इसके लिए पूरे परिवार और पार्टी को तोड़ा
वहीं इस कार्य्रकम में शामिल होने के लिए लोकजनशक्ति के नेता चिराग पासवान ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद और कई अन्य नेताओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. हालांकि इस नेताओं की तरफ से अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वे इस रामविलास पासवान के पुण्यतिथि में शामिल होंगे या नहीं.